डेरा बाबा नानकः निस्काम सेवा ग्रुप ध्यानपुर द्वारा योगीराज श्री बावा लाल दयाल जी के 671वें जन्मदिन के अवसर पर न्यू बाबा लाल अस्पताल में गरीब और बेसहारा 7 लड़कियों का विवाह सिख प्रथा के अनुसार संपन्न करवाया गया, 6 जोड़ियों का हिन्दू धर्म के अनुसार करवाया गया और एक जोड़ी का निकाह पढ़वाया गया।
इस मौके पर मंदिर श्री बावा लाल दियाल जी के सेवादार बाबा नंदी ने कहा कि निस्काम सेवा ग्रुप का यह बहुत बड़ा उपक्रम है जिसने श्री बाबा लाल दियाल महाराज के 671वें जन्मदिन पर 7 लड़कियों के कन्यादान की व्यवस्था की। इस अवसर पर बाबा नंदी जी और मुख्य सेवादार बाऊ जगदीश ने निस्काम सेवा ग्रुप ध्यानपुर और न्यू बावा लाल अस्पताल की मुख्य प्रबन्धक मेडम डॉक्टर सिमरन कौर व उनकी टीम के इस उपक्रम की जमकर सराहना की और इस कार्य के लिए उन्हें बधाई दी। इसी अवसर पर निस्काम सेवा ग्रुप की चेयरमैन डॉक्टर सिमरन कौर ने 7 विवाहेतर जोड़ियों को शुभकामनाएं दीं, परिवारिक सदस्यों को बधाई दी। वहीं सहायता करने वाले क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर बाबा हरिकुंभ दास जी नानकतक वाले, बाबा बिक्रम सिंह जी राधा स्वामी डेरे ध्यानपुर, बलविंदर सिंह लाडी पूर्व विधायक हलका श्री हरगोबिन्दपुर, एडवोकेट पलविंदर सिंह सकरी, चेयरमैन इलियास मसिह सिद्धू, चेयरमैन वारिस मसिह, युवा नेता मनिन्दर सिंह खैहिरा, कॉमरेड गुलजार सिंह बसंतकोट, कॉमरेड बलदेव सिंह खैहिरा, नंबरदार जगदीप सिंह कोटली, युवा नेता मनप्रीत सिंह अठवाल, डॉक्टर परमिंदर सिंह सोनू तथा इलाके के अन्य वरिष्ठ प्रतिष्ठित नेताओं ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।
