होशियारपुरः दसूहा में बाजवा गांव के पास हमलावारों ने 2 युवकों पर जानलेवा कर दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए बाजवा गांव निवासी घायल दविंदर सिंह सत्ती ने बताया कि वह जेसीबी का काम करता है। ऐसे में वह जेसीबी ऑपरेटर कुलविंदर सिंह के साथ आज सुबह 9 बजे बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था।
इसी दौरान बाजवा गांव के पास सड़क किनारे खड़े 3 युवकों ने हमें रोका और ऑपरेटर कुलवीर सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पीड़ित दविंदर ने कहा कि जब उसने बीच बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। इस घटना में ऑपरेटर और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि लोगों की मदद से दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ऑपरेटर कुलवीर सिंह की मौत हो गई। कुलवीर सिंह के परिवार ने पुलिस से मांग की है कि जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।