बठिंडा: तलवंडी साबो में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने के सही कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जा रहा है कि 48 वर्षीय परमजीत सिंह पिछले कुछ समय से मानसिक परेशान चल रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर छह के रहने वाले परमजीत सिंह ने टैक्सी स्टैंड पर पहुंचकर कोई जहरीली दवा निगल ली।
इसका पता चलने पर आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में परमजीत सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खुदकुशी करने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्जकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरा मामला अजीत रोड गली नंबर 6 से सामने आया है। जहां एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसकी पहचान अमित कुमार (24) के तौर पर हुई है। वहीं सूचना पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य विक्की कुमार मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। थाना सिविल लाइन के एसएचओ यादविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि अजीत रोड की गली नंबर 6 में रहने वाले एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक युवक के परिजनों ने उसके शव को फंदे से उतार लिया था। एसएचओ ने बताया कि पुलिस युवक के खुदकुशी करने के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है।