मोगा। युद्ध नशा विरुद्ध के तहत मोगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संगला निवासी सुखदेव सिंह को भारी मात्रा नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किय़ा है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस टीम ने बताया कि डीएसपी राजेश ठाकुर की अगुवाई में धर्मकोट पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई की है। ASI गुरविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे, तभी एक मुख़बिर ने सूचना दी कि संगला निवासी सुखदेव सिंह अपनी नानकसर कॉलोनी स्थित कोठी में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और गोलियां बेचने के लिए छुपाकर रखे हुए है और ग्राहकों का इंतज़ार कर रहा है।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए DSP जोरा सिंह की मौजूदगी में नानकसर कॉलोनी स्थित कोठी पर तुरंत छापेमारी की गई। जिस दौरान कोठी से भारी मात्रा में छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से 26,660 प्रैगाबालिन कैप्सूल, 1,000 ट्रामाडोल कैप्सूल 300 ट्रामाडोल गोलियां बरामद की।
इस मामले में थाना धर्मकोट में NDPS Act की धाराओं 22, 61,85 और धारा 223 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, आरोपी आरोपी सुखदेव सिंह मौके से फरार हो गया। पुलिस टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।