बद्दी/सचिन बेंसल: बद्दी के एसडीएम डॉ0 संजीव कुमार धीमान ने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी स्थानीय निकायों के आयोजित होने वाले आम निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाता सूचि की तैयारी एवं प्रकाशन का कार्यक्रम अधिसूचित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा की ओर से अधिसूचना के अनुसार मतदाताओं की अर्हता तिथि 01 अक्तुबर निर्धारित की गई है। भारत के निर्वाचन आयोग से प्राप्त डेटाबेस के आधार पर तैयार मतदाता सूचियों को निर्वाचन नामावली प्रबन्धन प्रणाली सॉफ्टवेयर पर अद्यतन किया गया है।
इसी के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी निकायों के निर्वाचन के लिये मतदाता सूचियों निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रकाशित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रारूप निर्वाचक नामावली (प्रारूप मतदाता सूचि) 06 अक्तूबर, को प्रकाशित की जायेगी। संशोधन प्राधिकारी के समक्ष दावे एवं आपतियां प्रस्तुत करने की अवधि तिथी 08 से 17, अक्तूबर तक है।उन्होंने कहा कि संशोधित प्राधिकारी द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने की तिथी से 10 दिन की अवधि के भीतर दावों एवं आपतियों का निपटारा किया जायेगा। यह तिथी 27. अक्तूबर निर्धारित की गई है। निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी ने कहा कि प्राधिकारी के आदेश की तिथी से 07 दिन के भीतर अर्थात 03 नवम्बर तक अपील निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उप-मण्डलाधिकारी (नागरिक), बददी को प्रस्तुत की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि अपील प्राधिकारी द्वारा अपील दायर करनेकी तिथी से 07 दिन के भीतर अर्थात 10 नवम्बर, तक दायर की जा सकेगी। 13 नवम्बर, 2025 तक या इससे पूर्व निर्वाचक नामावली का अंन्तिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।
डॉ0 संजीव कुमार धीमान, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उप-मण्डलाधिकारी (नागरिक), बददी ने कहा कि सामूहिक आवेदन स्वीकार नहीं किये जाऐंगे। एक परिवार के सदस्यों के दावे एवं आपतियां परिवार के एक सदस्य द्वारा ही प्रस्तुत की किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दावों, आपतियों एवं अपीलों के निपटारे के उपरान्त निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी ई0आर0एम0एस0 सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवश्यक संशोधन करेंगे।
आवश्यक संशोधन के उपरान्त अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार अंन्तिम रूप से निर्वाचक नामावली प्रकाशित करने की सूचना जारी की जायेगी। यह सूचियां राज्य निर्वाचन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट तथा जिला की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। बैठक में मुख्य रूप से सतीन्द्र जीत, तहसीलदार बददी, जगदीश चन्द, नायब तहसीलदार बददी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण हाजिर रहे।