मोहाली: बनूड़-तेपला राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव चगेरा की सड़क पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में तीन शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मृतकों की पहचान लंबी जिला बठिंडा के नजदीक गांव सिखवाला निवासी संदीप सिंह राजपाल (45), मनदीप कौर (42) और अभय (15 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार अभय मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं था। पुलिस के मुताबिक परिवार पिछले 7 से 8 वर्षों से मोहाली के एमआर सेक्टर 109 का निवासी था। तीनों मृतकों के सिर पर गोलियों के निशान थे। पुलिस को घटना की सूचना खेतों में काम करने आए कुछ लोगों से मिली, जिन्होंने गाड़ी में शव देखकर बनूड़ पुलिस को फोन किया।
जिसके बाद डीएसपी मनजीत सिंह और बनूड़ थाने के एसएचओ अर्शदीप शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को नीलम अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। डीएसपी राजपुरा मनजीत सिंह और बनूड़ थाना प्रमुख अर्शदीप शर्मा ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है। फिलाहल सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सोमवार को मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
मौके पर पहुंचे मृतक के रिश्तेदार अमरिंदर सिंह ने बताया कि संदीप सिंह और उसका परिवार खेतीबाड़ी परिवार से संबंध रखता है और वह प्रॉपर्टी का भी काम करता था। मृतक का एक भाई गांव में रहता है, जबकि बहन विदेश में है।