ऊना/ सुशील पंडित : ऊना जोन से हिमफैड निदेशक मंडल के चुनाव शनिवार को जलग्रां स्थित हिमफैड कार्यालय में संपन्न हुए। सहकारिता विभाग के एआर राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुए चुनाव में सलोह बैरी के प्रकाश चंद सबसे ज्यादा 25 मत हासिल पर डायरेक्टर बने हैं। जबकि हटली से कुलदीप चंद शर्मा को 20 व डोहगी से राजेश शर्मा को मात्र 6 वोट हासिल हुए। सहकारिता विभाग के एआर राकेश कुमार ने बताया कि वोटिंग प्रक्रिया में कुल 52 मतदाता में से 51 ने मतदान में हिस्सा लिया, जबकि एक मतदाता की मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक मत हासिल करने वाले प्रकाश चंद को ऊना जोन से हिमफैड का निदेशक नियुक्त किया गया। प्रकाश चंद ने अपनी नियुक्ति पर जहां प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री, विधायक चैतन्य शर्मा व सुदर्शन बबलू का आभार जताया। वहीं ऊना सदर के पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा से मुलाकात करते हुए धन्यवाद किया साथ ही हर संभव सहयोग की अपील भी की।
ऊना जोन से हिमफैड के निदेशक प्रकाश चंद ने कहा कि हिमफैड व सरकारी सभाओं को लाभ देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। किसान को यूरिया खाद सहित अन्य सामान भी सही समय पर पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला ऊना आलू का हब है,पटाई के बाद किसान आलू की स्टोरेज के लिए इधर-उधर भटकते हैं, जिससे किसान परेशान होते हैं। इस समस्या को प्राथमिकता के तौर पर हल किया जाएगा। सोसायटियों में पेश आने वाली हर समस्या को भी हल करवाया जाएगा। इस अवसर पर ऊना ब्लॉक के सहकारी कर्मचारी संघ के प्रधान राज कुमार, उपप्रधान जनक राज, बृज लाल गौतम, जिला कर्मचारी संघ के महासचिव मुकेश कुमार, राजिंद्र राणा, शिव कुमार शर्मा, अमित, राहुल, पप्पू राणा, सुमेश, रविंद्र कुमार, अनिता राणा, अविनाश, दीपशिखा, सुनीता कुमारी, प्रकाश चंद, राजिंद्र शर्मा, बीरबल सहित अन्य उपस्थित रहे।
