पंचकूला: पिंजौर में अवैध खनन को रोकने गई पुलिस को बदमाशों ने घेर लिया। बदमाश पुलिस के कब्जे से टिप्पर छुड़वाकर भाग गए। इसके बाद पीएचसी प्रवीण की शिकायत पर पिंजौर की थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चितकारा यूनिवर्सिटी बद्दी की ओर नानकपुर दुकानों के पास एक बिना नंबर का टिप्पर अवैध खनन से भरा आता हुआ नजर आया। टिप्पर को रोकने के लिए पुलिस ने इशारा किया। टिप्पर के ड्राइवर से इसकी सूचना अपने मालिकों को दे दी।
ड्राइवर के साथी दो स्कॉर्पियों में बैठ कर आए और उन्होंने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। दोनों स्कॉर्पियों में दो-दो युवक थे। उन्होंने आते ही बहस करनी शुरु कर दी और टिप्पर वहां से निकाल ली। इसके बाद दोनों स्कॉर्पियो पुलिस की ओर गलत तरीके से चला कर वहां से भाग गए।
इसके बाद पुलिस ने दोनों स्कॉर्पियो का पीछा किया। इस दौरान एक स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आगे जांच पड़ताल की जा रही है। पिंजौर थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मढ़ावाला चौकी के अंतर्गत पुलिस के द्वारा अवैध माइनिंग को रोकने के मकसद से एक टिप्पर को रोका।
टिप्पर में अवैध माइनिंग की हुई थी। इसके बाद अवैध माइनिंग करने वालों की दो स्कॉर्पियो गाड़ियां मौके पर आई और उन्होंने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। पुलिस के कब्जे से उन्होंने अवैध माइनिंग का टिप्पर छुड़वा लिया।
इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी में भाग रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि हमने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु कर दी है। जल्द ही इस मामले में बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।