हरिद्वारः हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित देह व्यापार मामले में पुलिस ने एचएमटी ग्रैंड होटल में रेड की। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और थाना सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने सिडकुल क्षेत्र स्थित एचएमटी ग्रैंड होटल में रेड करके देह व्यापार के मामले में मौके से 4 महिलाएं और 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि होटल का संचालक फरार चल रहा है, जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक होटल में दलाल नितिन द्वारा अन्य राज्यों से लड़कियां बुलाकर जिस्म फरोशी का धंधा संचालित किया जा रहा था। बताया जा रहा हैकि स्वयं को समाज सेवी बताने वाले दलाल नितिन का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है जिसकी पुलिस जांच कर रही हैl
पुलिस टीम ने मोके से भारी मात्रा में कैश व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। मामले में थाना सिडकुल में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में दीपक पुत्र विजय निवासी मंगलौर हरिद्वार, अर्जुन पुत्र बलवीर निवासी बिजनौर तथा तंजीम पुत्र अख्तर निवासी रावली मेहदूद हरिद्वार शामिल है। कहा जा रहा है कि पहले भी इस होटल पर कार्रवाई हो चुकी है।