पंचकूला: पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में लव जिहाद मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि यह मामला लव जिहाद का नहीं है। एसीपी अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस जांच में यह सामने आया है दोनों ने लव मैरिज की है। लड़के ने हिंदू धर्म अपनाकर लड़की के साथ शादी की है।
इस मामले में लड़की के 164 बयान भी दर्ज किए गए हैं। दोनों ने हाईकोर्ट से अपने सुरक्षा की मांग की है हालांकि इस मामले में आगे की जांच चल रही है। लड़की के परिवार वालों ने लव जिहाद का आरोप लगाया था पर अब यह आरोप गलत साबित हो चुका है।
उनका कहना है कि अब तक की जांच में लव जिहाद जैसा कुछ सामने नहीं आया है। अभी इस मामले में जांच चल रही है। परिवार वालों के साथ उन्होंने बात की है। लड़की ने अपनी मर्जी के साथ शादी की है।