नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश को संबोधित किया है। अपने संबोधन में पीएम ने कल से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों को जीएसटी बचत उत्सव का नाम दिया है। पीएम ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत ही खुशी है कि दुकानदार भाई-बहन भी जीएसटी रिफॉर्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वो जीएसटी में हुई कटौती को ग्राहकों तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। बहुत सी जगहों पर पहले और अब की जीएसटी कटौती के बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं।
Read in English:
PM Modi Announces ‘GST Savings Festival’ to Boost Consumer Savings Ahead of Navratri
My address to the nation. https://t.co/OmgbHSmhsi
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2025
यह बचत का उत्सव है
पीएम ने कहा कि हम नागरिक देवो भव: मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। नेक्स्ट जेनेरेशन जीएसटी रिफॉर्म में इसकी झलक साफ दिखती है। यदि हम इनकम टैक्स में छूट और जीएसटी में छूट को जोड़ दें तो एक साल में जो भी फैसले हुए हैं उससे देश के लोगों की 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत होगी। इसलिए मैं कह रहा हूं कि यह बचत उत्सव है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਨਵਰਾਤਰੀ ਮੌਕੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਮੋਦੀ ਨੇ GST ਸੁਧਾਰਾਂ ਨਾਲ ਲੋਕਾਂ ਲਈ ਵੱਡਾ ਐਲਾਨ ਕੀਤਾ, ਦੇਖੋ!
देश में बनी चीजें खरीदें
पीएम मोदी ने कहा है कि हमें स्वदेशी चीजें खरीदने पर जोर देना चाहिए। हमारे देश के लोगों को वही चीजें खरीदनी चाहिए जिसमें हमारे देश के लोगों का पसीना हो।
मध्यम वर्गीय लोगों के जीवन में बदलाव
पीएम मोदी ने कहा है कि गरीब, नियो मिडिल क्लास को डबल बोनस मिल रहा है। जीएसटी कम होने से देश के लोगों के लिए अपना सपना पूरा करना आसान होगा। घर से लेकर सपनों की चीजें खरीदने पर कम खर्च होगा। घूमना-खरीदना सस्ता होगा क्योंकि ज्यादातर होटल्स के कमरों पर भी जीएसटी कम कर दी गई है।
नवरात्रि के पहले दिन होंगे बदलाव
पीएम ने कहा कि कल नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू होंगे। यह जीएसटी बचत उत्सव आपकी बचत बढ़ाएगा और अपनी मनचाही चीजें आप आसानी से खरीद पाएंगे। इस बचत उत्सव से देश के गरीब, मध्यम वर्ग, युवा किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, सभी को बहुत फायदा होगा।