कनाडा बना लारेंस और गोल्डी का मुख्य अड्डा, कबड्डी कनेक्शन का खुलासा
नई दिल्लीः मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैपस कैफे पर फायरिंग मामले में आरोपी शूटर्स की तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, कनाडा में दोनों शूटर्स का आतंक बदस्तूर जारी है। कपिल शर्मा के कैफे पर एक बार नहीं बल्कि 3 बार फायरिंग की गई थी. तीनों फायरिंग में यही दोनों शूटर्स शामिल थे। पंजाबी मूल के इन दोनों शूटर्स का नाम शैरी और दिलजीत रहेल है, जो लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े हैं और दोनों ने ही अत्याधुनिक हथियारों से 3 बार कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की थी।
कपिल के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर पहली गोलीबारी 10 जुलाई को हुई थी। शूटरों ने 7 अगस्त को दूसरी बार और 16 अक्टूबर को तीसरी बार हमले की घटना को अंजाम दिया था। कनाडा पुलिस के साथ-साथ सेंट्रल एजेंसियां भी इनकी तलाश में जुटी हैं। इसके साथ इस घटना के मास्टरमाइंड की तस्वीर भी सामने आई है, जिसका नाम शीपू है और यही वो गैंगस्टर है, जिसके इशारे पर इन दोनों शूटर्स ने कपिल शर्मा के कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हमलों के पीछे कथित मास्टरमाइंड की पहचान सीपू के रूप में हुई है, जो एक गैंगस्टर है। बताया जाता है कि सीपू ने हमलावरों को घटनाओं को अंजाम देने का निर्देश दिया था।
फायरिंग में इस्तेमाल हथियार और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाला बंधुमान सिंह हाल ही में कनाडा से लौटते समय गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि तीनों फायरिंग इन्हीं शूटरों ने की थीं और पूरा ऑपरेशन सीपू के इशारे पर हुआ था। कनाडा की स्थानीय पुलिस और भारतीय केंद्रीय एजेंसियां इन शूटरों और मास्टरमाइंड की लोकेशन ट्रेस करने में लगी हैं। कनाडा में इन दोनों शूटरों शेरी और दिलजोत का आतंक पहले से ही बढ़ रहा था और अब वे मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल हो चुके हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार बन्धु मान सिंह ने पूछताछ में बताया है कि लारेंस गैंग और गोल्डी बराड़ गैंग अब भारत की बजाय कनाडा में ज्यादा एक्टिव हैं। दोनों गैंग कनाडा में एक्सटॉर्शन का बड़ा सिंडिकेट चला रहे हैं। रंगदारी के लिए कनाडा में गैंग के लोगों ने खोल रखें हैं। बाकायदा डब्बा कॉल सेंटर है। टार्गेट को धमकी भरी कॉल डब्बा कॉल सेंटर से की जाती है। कनाडा में पंजाब का एक सिंगर लारेंस बिश्नोई गैंग को टार्गेट बताता है।
यही पंजाबी सिंगर टारगेट की लिस्ट तैयार करता है। ये सिंगर लारेंस बिश्नोई गैंग में कैसे शामिल हुआ इसे लेकर जांच जारी है। कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के पीछे पंजाबी सिंगर का कनेक्शन सामने आया है। हाल ही में जिस तरह से भारत में दोनों गैंग्स के गैंगस्टर मारे और पकड़े जा रहे हैं। उसके चलते अब कनाडा में दोनों गैंग्स का ज्यादा फोकस है। वसूली गैंग अब भारत से कनाडा शिफ्ट हो गया है।
कनाडा में कारोबारियों ,पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री,पंजाब फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड से जुड़े लोगों के अलावा कनाडा कबड्डी लीग्स गैंगस्टरों के निशाने पर है। कबड्डी प्लेयर्स को टार्गेट और हायर करने का सिंडिकेट एक्टिव है। पंजाब में 9 कबड़ी प्लेयर की हत्या की जा चुकी है। इसी तरह कनाडा में और दूसरे देशों में कबड्डी लीग्स पर गैंगस्टरों का साया है। हाल ही में लारेंस बिश्नोई गैंग ने न्यूज़ीलैंड में कबड्डी प्लेयर गोपी बैंस के यहां फायरिंग का दावा किया था (फायरिंग का वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट है)