ऊना सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आती कलोह बैली में बिरोजा ले जा रही पिकअप को पकड़ा है और जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने थाना गगरेट के मुलाजिमों ने कलोह बैली में नाकाबंदी कर रखी थी और वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान पिकअप संख्या (एचपी 67-5633) जिसे सोनू चला रहा था, और गाड़ी में से 29 टिन बिरोजा बिना परमिट व अन्य दस्ताबेजो के लोड पाए गए हैं।
आरोपित की पहचान सोनू पुत्र राजिन्द्र सिंह निवासी गांव नंबरोट डाकघर ढलबां तह0 सरकाघाट जिला मण्डी के रुप में हुई है।वहीं पुलिस ने धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता व धारा 41, 42 भारतीय वन अधिनियम के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।