कपूरथला: पुलिस ने गांव लखन कलां में हुई फायरिंग की घटना का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और दो कारें बरामद की है। इस बात की जानकारी सीनियर पुलिस कप्तान कपूरथला गौरव तूरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
एसएसपी ने बताया कि 8 जनवरी 2026 की रात करीबन 10 बजे गांव लखन कलां में फायरिंग की घटना आई थी। इस बारे में 9 जनवरी 2026 को मुकदमा नंबर 10 धारा 109, 125, 351 (2), 61 (2), बीएनएस, 25/54/59 आर्म्स एक्ट तथा अतिरिक्त जुर्म 111 बीएनएस के अंतर्गत थाना सदर कपूरथला में दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता देखते हुए एसएसपी कपूरथला के निर्देश पर विशेष पुलिस टीमें बनाई गई। तकनीकी और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए से गहन जांच के बाद 14 जनवरी 2026 को छह आरोपियों को ट्रेस करके नामजद किया गया।
गिरफ्तारी किए गए आरोपियों में कमलप्रीत सिंह उर्फ पीता, निवासी संधवा, जिला नवां शहर, हरजीत सिंह, निवासी खैरा, जिला कपूरथला, गुरपाल सिंह उर्फ पाला, निवासी खैड़ा, जिला कपूरथला, सुखराज सिंह उर्फ सुखा, निवासी बीड़ पुआध, जिला कपूरथला, धर्म सिंह उर्फ धामी, निवासी मानीवाली चाचो की, जिला कपूरथला, रूपिंदर सिंह, निवासी महेड़ू, जिला कपूरथला शामिल हैं।
14 जनवरी 2026 को इनमें से चार आरोपियों कमलप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, सुखराज सिंह और रूपिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। इन चारों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल वर्ना कार (PB32K-3858) वेन्यू कार (PB10JF-6262) बरामद की गई।
18 जनवरी 2026 को बाकी के दो आरोपी गुरपाल सिंह उर्फ पाला और धर्म सिंह उर्फ धामी को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 30 बोर की एक पिस्टल, मैगजीन सहित दो जिंदा राउंड, 32 बोर की एक पिस्टल, मैगजीन सहित एक जिंदा राउंड बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 12 जनवरी 2026 की सुबह फगवाड़ा-होशियारपुर रोड स्थित सुधीर स्वीट शॉप पर भी फायरिंग की थी, जिसे पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी गुरपाल सिंह उर्फ पाला और धर्म सिंह उर्फ धामी के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड लेकर बाकी आपराधित वारदातों की गहनता से जांच की जा रही है। कपूरथला पुलिस ने साफ कर दिया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।