होशियारपुरः शहर के न्यू दीप नगर में बीते दिन एक प्रवासी ने 5 साल के हरवीर का अपहरण कर लिया और बाद में उसकी हत्या कर दी। इसके बाद, जहां पूरे होशियारपुर की आम जनता में प्रवासियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं आज होशियारपुर के कई संगठनों ने होशियारपुर के लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी और एसएसपी को एक मांगपत्र दिया, जिसके बाद उन्होंने प्रशासन से मांग की कि 7 दिनों के भीतर चालान पेश किया जाए और लगभग 2 महीने के भीतर अपराधी को फांसी की सजा दी जाए।
साथ ही, लोगों ने कहा कि जल्द ही एक संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा। साथ ही, रंजीत राणा, डॉ. रमन घई व अन्य ने प्रशासन से यह भी मांग की कि होशियारपुर में रह रहे प्रवासियों का वैरिफिकेशन किया जाए और यह पता लगाया जाए कि ये लोग कहां से यहां रह रहे हैं और उनकी पृष्ठभूमि क्या है। उन्होंने पंजाबियों से यह भी मांग की कि घर या दुकान किराए पर देने से पहले लोग खुद इनका वैरिफिकेशन करवाएं।