पेंशनरो का चिकित्सा बिलो का भुगतान करने की मांग रखी
बरोटीवाला में वरिष्ठ नागरिक एवं जन कल्याण संगठन की बैठक
बरोटीवालासचिन बैंसल: वरिष्ठ नागरिक एवं कल्याण संगठन इकाई बरोटीवाला की मासिक बैठक में पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए इकाई के अध्यक्ष उदय राम चौधरी ने सरकार की ओर से 4 प्रतिशत महगाई भत्ता जारी करने पर आभार प्रकट किया गया साथ ही मांग की गई कि जो तीन किश्ते अभी भुगतान के लिए बकाया रहती है। जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2021 के मध्य सेवा निवृत कर्मचारियों को उन के बकाया भुगतान की एक मुश्त राशी देने की माँग की। पैंशनर की पुरानी मांग 65-70 में 75 वर्ष आयु पूरी करने पर पैस्थवरन को 5,10 व 15 प्रतिशत मंहगाई भत्ते को बेसिक पेंशन में समायोजित करने की मांग की है।
पैन्शनरों के चिकित्सा बिल काफ़ी देर से बकाया हैं उन का भुगतान भी शीघ्र करने की माँग की गई। बुर्जग पेंशनर ज्यादा परेशान है। 2016 के बाद और पहले सेवानिवृत
कर्मचारियों की संशोधित वेतन मान में रिवाईजड ग्रेच्यूटी, लीव इन केशमेंट व कम्यूटेशन का भुगतान किया जाए।75 वर्ष से कम आयु के पेंशनरों को रिवाइज्ड एरियर का भुगतान अति शीघ्र किया जाये। इस के साथ ही हिमाचल प्रदेश के पूर्व सेवा निवृत्त कर्मचारियों की रिकवरी भी पंजाब व हरियाणा के सेवा निवृत कर्मचारियो की तर्ज पर की जाये।
पेंशनरों ने प्रस्ताव पारित कर रोष प्रकट करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि महगाई भत्ते की किश्त 21 मास के बाद अप्रैल 2024 में जारी की गई है के साथ ही 31 मार्च 2024 तक चार फीसदी डीआर के एरियर का भुगतान तथा महगाई भत्ता को जारी करने के भी निर्देश शीघ्र किये जायें। बैठक में अध्यक्ष उदय राम चौधरी, अमरनाथ , राम दास, ओमप्रकाश शर्मा, प्यारे लाल, मदन लाल, गीता राम, प्रेम चंद, महेंद्र सिंह, पुरूषोतम शर्मा ने भाग लिया।