होशियारपुर: ‘ओए छोटू पंजाब पुलिस दी कोई रीस नहीं’ यह डॉयलाग आपने दिलजीत दोसांझ की मशहूर फिल्म में तो सुना होगा, लेकिन आज आपको एक ऐसी वीडियो के बारे में बताएंगे। जिसके बाद आप इस डॉयलाग के बारे में अलग तरह से सोचेंगे। पंजाब के गांव खनूर से एसएचओ का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। गांव में धार्मिक स्थल पर हुए कार्यक्रम में एसएचओ मंच पर जाकर गाना गाते दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, वायरल हुए वीडियो में एसएचओ और स्पेशल ब्रांच में तैनात चीमा पट्टी ने मंच पर चढ़कर गाने गाए। इस घटना की वीडियो इलाके में वायरल हो गई है और इस पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि छोटू अब पंजाब पुलिस गाने भी गाती है।
सूत्रों के अनुसार, जब एसएचओ साहिब मंच पर ‘जून है फक्करों दी गाने’ के साथ लोगों को संबोधित कर रहे थे तो उस समय वह वर्दी में और ड्यूटी पर थे और लोग उनके ऊपर पैसे वारते हुए नजर आ रहे हैं।