पाक ने पंजाब और राजस्थान की सीमा पर F-16 और JF-17 के अलावा तैनात किए एयरक्राफ्ट: सूत्र
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में टॉप अफसरों के साथ मीटिंग की। पीएम ने विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों से कहा कि अपनी मिनिस्ट्री के ऑपरेशंस का विस्तार से रीव्यू करें। साथ ही जरूरी सिस्टम, हर समय तैयार रहने, इमरजेंसी रिस्पॉन्स और इंटरनल कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल के लिए कहा है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि सेना ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उसके लिए बधाई देता हूं। पाकिस्तान और पीओके में जो आतंक के ठिकानों को नेस्तोनाबूत किया है।
उसका में सलाम करता हूं। क्वालिटी वर्क क्या होता है, इसका नजारा हमने कल देखा। ऑपरेशन सिंदूर किस सटीकता से किया गया, ये काबिले तारीफ है। बिना सिविलियंस को नुकसान पहुंचाए आतंकियों को मारना काबिले तारीफ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी चल रहा है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया। इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं। इन्हें भी नाकाम कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी बुधवार-वीरवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमला किया। भारत ने रूस से मिले S400 डिफेंस सिस्टम के जरिए इस हमले को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने वीरवार सुबह पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इसके लिए इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब और राजस्थान की सीमा पर पाकिस्तानी एयरफोर्स ने बड़ी संख्या में एयरफोर्स के F-16 और JF-17 के अलावा अन्य एयरक्राफ्ट तैनात कर दिए हैं। F-16 और JF-17 लाहौर के आसमान में उड़ान भर रहे हैं।