नई दिल्ली : राजस्थान के कोटा जिले के इटावा कस्बे में शुक्रवार तड़के करीब साढ़े 5 बजे को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 17 साल की एक युवती की मौत हो गई और 7 अन्य यात्री घायल हो गए। इस हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही बताया जा रहा है। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। हादसे का शिकार हुई निजी बस जयपुर से मध्य प्रदेश के श्योपुर जा रही थी। यह हादसा कोटा जिले के इटावा कस्बे में शुक्रवार को तड़के करीब साढ़े 5 बजे हुआ। इस सड़क हादसे में आशा नाम की 17 साल की एक युवती की मौत हो गई।
मृतका की पहचान आशा निवासी मध्य प्रदेश के अड़वाड के तौर पर हुई है। इस हादसे में 7 अन्य यात्री घायल हुए है। घायलों को इटावा के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही बताया जा रहा है। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। हादसे का शिकार हुई निजी बस जयपुर से मध्य प्रदेश के श्योपुर जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।