मोगाः भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे हमलों को देखते तनाव बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मोगा जिले में भी स्कूलों कॉलेजों में बच्चों को 2 दिन की छुट्टी कर दी है। बीती रात भी पाकिस्तान ने पंजाब के शहरों में अटैक कर दिया था, लेकिन भारतीय सेनाओं ने उसे आसमान में ही नष्ट कर दिया जिसको लेकर आपातकालीन ब्लैकआउट कर दिया गया था।
वहीं इस बारे मेें मोगा की जनता ने कहा कि यह बहुत जरूरी था, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकवादी विधियां बढ़ाई जा रही थी। लोगों ने कहा कि हम खुश हैं, हमारे सैनिक पाकिस्तानियों का मुंह तोड़ जवाब दे रहे है परंतु घबराने वाली बात नही है, हमारे यहां पर सब कुछ नार्मल चल रहा है। मोगा के डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया द्वारा दी जा रही एडवाइजरी पर मोगा की जनता पूरी तरह से संतुष्ट है। वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि हमें सोशल मीडिया पर चल रही गलत खबरों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। वहीं स्कूलों में छुट्टी होने पर बच्चे भी ग्राउंड में मस्ती करते और किक्रेट खेलते नजर आए।