नवांशहर। पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत नवांशहर जिले के गांव गुड़ापड़ में नशा तस्करों की संपत्ति जब्त की गई है। एसएसपी डॉक्टर महताब सिंह विरकजी के नेतृत्व में नवांशहर डी, एसपी राज कुमार के नेतृत्व में दो नशा तस्करों की संपत्तियों को जब्त किया है।
डीएसपी राज कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इन ड्रग तस्करों की 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली गई है। नशा तस्करों के घरों पर नोटिस चस्पा दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति नशा बेच रहा है तो पुलिस से शिकायत करें, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।