दिल दहलाने वाली घटनाः खाना मांगने पर बहू की इस बात से गुस्सा होकर कर दिए शरीर के कई टुकड़े

धनबादः गोमो के जीतपुर जमुनिया नदी में एक महिला का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दरअसल, झारखंड के धनबाद इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी। घटना के संबंध में बताया गया कि 19 अक्टूबर महिला के ससुर मिलन रजवार ने अपनी बहू से खाना मांगा, लेकिन बहू ने खाना लाया और उनके शरीर के ऊपर फेंक दी। जिसके बाद उनके ससुर ने अपनी बहू को अकेला पाकर तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी। फिर ससुर ने उसके शव को कपड़े में लपेटकर साइकिल से धनबाद जिले के गोमो स्थित हरिहरपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया नदी में फेंक दिया।

घटना के बाद महिला के पति सूरज रजवार द्वारा महिला के गुमशुदगी की सूचना बोकारो के नावाडीह थाना को दी। इस मामले की जांच का जिम्मा नावाडीह थाना के एसआई मो. शमीम अंसारी को मिला। एसआई मो. शमीम ने जांच के दौरान महिला के सभी परिजनों को थाना बुलाया। इस दौरान महिला के ससुर मिलन रजवार ने घर के सदस्यों को कहा कि मैंने अपनी बहू की हत्या की है, इसलिए मैं सिर्फ थाना जाऊंगा। ससुर के बयान के बाद परिजन उसे थाना ले गए और उसकी निशानदेही पर महिला के शव को बरामद कर लिया गया।

बुधवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नदी से शव के कई हिस्से बरामद किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का पति मजदूरी का कार्य करता है। महिला के ससुर ने बताया कि उसके पुत्र ने पिछले वर्ष इस महिला से कोर्ट मैरेज किया था। महिला पहले से ही शादीशुदा थी। उससे बच्चा भी है। मृतक गीता देवी बलियापुर थाना क्षेत्र के दूधिया की रहने वाली थी।

बोकारो के नवाडीह थाना के सब इंस्पेक्टर मो शमीम ने बताया कि 19 अक्टूबर से ही गीता देवी घर से गायब थी। पति के द्वारा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। ससुर ने बाद में कबूल किया कि उसने ही टांगी से मारकर उसकी हत्या की है। ससुर की निशानदेही पर नावाडीह थाना की पुलिस ने धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के एक नदी से शव को बरामद कर लिया है। शव कई टुकड़ों में है। ऐसा लगता है कि शव के कुछ टुकड़े ससुर ने इधर-उधर फेंक दिए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले जांच कर रही है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *