नई दिल्लीः दिवाली से पहले ही ठंड ने दस्तक दे दी है। आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। बिहार के पटना में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है। फिलहाल तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन सुबह और शाम ठंडक की आहट महसूस की जा सकती है।
मौसम विभाग ने अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम में मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा, दीवाली से पहले ठंड की शुरुआत हो कती है। बिहार के रोहतास, अरवल, बक्सर, भोजपुर, पटना, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, जमुई सहित अधिकांश जिलों में सुबह के समय कुहासा देखने को मिला है। दिन में आंशिक बादल छाए रहेंगे। रात के समय दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के जिलों में न्यूनतम तापमान देखने को मिल रही है।
बता दें कि देश में ठंड का आगमन उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के माध्यम से होता है। पिछले साल दिसंबर के महीने तक उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने देश में दस्तक नही दी थी, जिसके कारण ठंड की शुरुआत काफी देरी से हुई थी। लेकिन इस बार पिछले साल के मुताबिक जल्दी से ठंड आने के अनुमान लगाए जा रहै हैं।