सुप्रीम कोर्ट के बाद एक्शन में केंद्र सरकारः पराली जलाने के मामले में दोगुना किया जुर्माना

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में हर साल ठंड की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने लगती है। इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दिल्ली में ठंड के बढ़ने और हवाओं की रफ्तार स्लो होने के बाद हवा में प्रदूषण और स्मॉग देखने को मिल रहा है। दरअसल इस सीजन में पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली के आसपास के राज्यों में पराली जलाए जाने के भी मामले देखने को मिलते हैं। इस बीच लोगों द्वारा पराली न जलाई जाए, इसे लेकर जुर्माने की राशि को दोगुना कर दिया गया है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा जुर्माने की राशि को दोगुना कर दिया गया है।

नए फैसले के मुताबिक, अगर किसान पराली जलाते हैं और उनके पास 2 एकड़ से कम भूमि है तो 5 हजार रुपये, 2-5 एकड़ वाले किसानों को 10 हजार रुपये और 5 एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को 30 हजार रुपये पराली जलाने पर जुर्माना देना होगा। बीते महीने सुप्रीम कोर्ट ने भी पराली जलाने को लेकर राज्य सरकारों को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने से प्रभावित राज्य सरकारों को कम जुर्माने के लिए फटकारा था। इसके बाद ही केंद्र सरकार ने पराली जलाने वालों पर जुर्माने की राशि को दोगुना कर दिया है। केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए जुर्माने की राशि को दोगुना कर दिया है। ये नियम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम एक्ट 2021 के तहत संशोधित किए गए हैं।

बता दें अब पराली जलाने वाले किसानों, जिनके पास 2 एकड़ से कम भूमि हैं उन्हें 5 हजार रुपये, 2-5 एकड़ वाले किसानों को 10 हजार और 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को 30 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। गौर हो कि राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई 400 के पार जा चुका है। अलीपुर में 386, आनंद विहार में 426, आशोक विहार में 417, आयानगर में 349, बवाना में 411, बुरारी में 377, चांदनी चौक में 301, सीआरआरआई मथुरा रोड में 340, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेज में 370, डीटीयू में 378 और द्वारका सेक्टर 8 में 380 एक्यूआई दर्ज किया गया है। बता दें कि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर के बढ़ने की संभावना भी है।

 

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *