BREAKING : कश्मीर घाटी में गुलमर्ग के पास आतंकियों ने गुरुवार को सेना के वाहन को निशाना बनाया। इस हमले में सेना के 5 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही आतंकियों के खात्मे के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बूटापाथरी गुलमर्ग की नागिन पोस्ट के पास घुसपैठ की कोशिश की थी। इसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। यह घटना पुलवामा जिले के बटगुंड त्राल इलाके में आतंकवादियों द्वारा एक मजदूर को गोली मारकर घायल करने के कुछ ही घंटों बाद हुई है।
जानकारी के अनुसार आतंकियों ने बूटापथरी में सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया है। एक अधिकारी ने बताया कि बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास बूटा पथरी इलाके के नागिन ढोक के पास 18 आरआर के वाहनों पर एक एकदम से हमला किया गया। इसमें सेना के जवान तथा एक पोर्टर की मौत हो गई है। सेना ने इसकी पुष्टि की। घटना के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है। अतिरिक्त टीमों को मौके पर लगाया गया है।