चैलेंजस इन प्रिंट इंडस्ट्री पर किया उत्तर भारत के राज्यों ने मंथन
अजय भारद्वाज को सौंपी हिमाचल प्रिंट-पैक एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष की कमान
मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय संरक्षक कमल चोपड़ा ने रखा वक्तव्य
बददीसचिन बैंसल: राष्ट्रीय प्रिंट यूनिटी डे पर बददी विश्वविद्यालय के सभागार में एक सैमीनार का आयोजन किया गया जिमसें हिमाचल के साथ साथ उत्तर भारत के प्रिंटरों ने शिरकत की। प्रिंटिंग के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों विषय पर इस वर्ष की थीम थी जिसका मंथन तीन घंटे तक हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्था आफसेट प्रिंटर एसोसिएशन की हिमाचल इकाई का गठन भी किया गया जिसमें बड़सर (हमीरपुर) के अजय भारद्वाज को सर्वसम्मति से प्रदेशाध्यक्ष चुना गया।
इससे पहले विशिष्ट अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रिटिंग विशेषज्ञ डा. कंवरदीप शर्मा ने देश के विश्वविद्यालयों व औद्योगिक संस्थाओं के बीच प्रिटिंग को लेकर किए गए प्रयासों को बताया और कहा कि इन दोनों के मध्य तालमेल का लाभ विद्यार्थियों को मिला है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रिटिंग बी-टेक व एम.टेक के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश गत्ता उद्योग संघ के प्रदेश संरक्षक सुरेंद्र जैन ने बददी विश्वविद्यालय के अधिकारियों से आग्रह किया कि हिमाचल में बहुत से प्रिंट पैक उद्योग स्थापित है लेकिन किसी भी विश्वविद्यालय में इसका कोर्स नहीं है।
बददी विश्वविद्यालय के कुलपति के मुख्य सलाहकार टी. आर भारद्वाज ने कहा कि बददी विश्वविद्यालय में प्रिटिंग से जुडे कोर्स प्रारंभ करने पर विचार किया जाएगा। उन्होने हिमाचल प्रिंट पैक एसोसिएशन की नई टीम को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष अशोक राणा व चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने हिमाचल प्रिंट पैक के नए पदाधिकारियों को हरसंभव सहयोग देने की बात दोहराई। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विवि के प्रो कंवरदीप शर्मा व नालागढ़ के वरिष्ठ उद्यमी सुरेंद्र जैन को उनकी दो दशक की प्रिंटिंग के क्षेत्र में सेवाओं में आऊट स्टैंडिंग अवार्ड से विभूषित किया गया।
————————
प्रिटिंग के बिना जीवन अधूरा-कमल चोपड़ा
इस नेशनल प्रिंट सैमीनार में विशेष तौर पर लुधियाना से पधारे आफसेट प्रिंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सरंक्षक कमल चोपडा ने हिमाचल व पडोसी राज्यों से आए प्रिंटरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रिटिंग एक बहुत बड़ा व्यवसाय है जो कि हर किसी के जीवन से जुडा है। सुबह उठकर पेस्ट व ब्रश पर भी प्रिटिंग होती है और कोई भी चीज प्रिंट के बिना अधूरी है। उन्होने कहा कि इसमें रोजाना आ रही नवीनतम तकनीकों को सीखने के लिए हमें आगे आना होगा क्योंकि समय के साथ पुरानी तकनीकें समाप्त हो चुकी है। उन्होने कहा कि प्रिटंरो का उनके ग्राहक जमकर शोषण करते हैं और उनकी कोई सहायता भी नहीं करता। हमने जिस संगठन का आज गठन किया है उसमें सभी समस्याओं का हल समावेश है। हमने प्रतियोगिता में अपना घर नहीं लुटाना है बल्कि आपस में मिलकर चलना है।
——————————
इनको मिली कमान-
इस अवसर पर सौ से ज्यादा प्रिंटरों ने सर्वसम्मति से बडसर ( जिला हमीरपुर) के युवा प्रिंटर अजय भारद्वाज को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अनपुम अग्रवाल व गुरजिंदर कुंडलस उपाध्यक्ष, तनुज शर्मा महासचिव, मनोज कुमार सोलेरा संयुक्त सचिव, अंजय सिंह कोषाध्यक्ष, पटटा महलोग के डा. रुप किशोर ठाकुर को प्रदेश संगठन मंत्री, झाड़माजरी के आ.एस. राणा को मुख्य सलाहकार व नालागढ़ के सुरेंद्र कुमार जैन को मुख्य संरक्षक चुना गया।