ऊना/सुशील पंडित : सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की ऊना सदर टीम (कुसुम लता, दिनेश कुमारी, नीतीश) ने डॉ मनु प्रिया के नेतृत्व में गांव और पंचायत बहडाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 116 लोगों की स्वास्थ जांच की गई। 35 लोगों के ब्लड टेस्ट किए गए। जिसमे उच्च रक्तचाप के 16, शुगर के 15,जोड़ों के दर्द के 28 व अन्य रोगों से 57 लोग ग्रसित पाए गए।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान बजुर्गों, महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई। मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया। इस मौके पर आशा वर्कर, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय गांव वासी मौजूद रहे।
डॉ मनु प्रिया ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा की उच्च रक्तचाप की बीमारी अधिकतर गलत खान पान व असंतुलित जीवन शैली के कारण होती है। अगर लोग अपनी दैनिक क्रिया कलापों मे कुछ आवश्यक बदलाव करे तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.