ऊना /सुशील पंडित : गगरेट में मोबाइल की दुकान पर मोबाइल पसंद कर रहा युवक अपने साथी बाइक सवार युवक के साथ मोबाइल लेकर भाग गया। जिन्हें पुलिस ने पंजाब के गढ़दीवाल से काबू कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश शर्मा पुत्र श्री तरसेम लाल निवासी वार्ड न05 कलोह तह0 घनारी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगया कि बीते कल इसकी गगरेट में मोबाइल की दुकान पर एक लडका मोबाइल फोन खरीद करने के लिए आया और दुकान पर मोबाइल फोन को देखा और फोन लेकर दुकान से बाहर चला गया। दुकान से बाहर एक अन्य लड़का मोटरसाइकिल पर उसका इंतजार कर रहा था और उसके मोटरसाइकिल पर बैठकर चला गया। जिस पर इसने उनका पीछा किया लेकिन दोनों लडके भाग गए।जिस पर पुलिस ने थाना गगरेट में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी थी आज उन दोनों युवकों को पंजाब के गढ़दीवाल से काबू कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।

- Advertisement -