मोहालीः मोहाली स्थित गांव जुझार नगर में हुए सरपंची चुनावों में जीत हासल कर नवनिर्वाचित सरपंच इकबाल सिंह द्वारा धन्यवाद रैली का आयोजन किया। इस धन्यवाद रैली में वह अपने गांववासियों, समर्थकों और मतदाताओं को धन्यवाद करते हुए नजर आए, जिन्होंने उन्हें चुनाव में सरपंच पद पर जिताकर जीत हासिल करवाई।
इस रैली में सरपंच इकबाल सिंह ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो वादे उन्होंने अपने समर्थकों और आम जनता के साथ किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए की जान लगा देंगे। इकबाल सिंह ने आम जनता के घर-घर जाकर आभार व्यक्त किया और अपने कार्यकाल के दौरान किए जाने वाले कार्यों की भी घोषणा की। इकबाल सिंह ने कहा कि यह रैली न केवल धन्यवाद देने का अवसर है, बल्कि यह नवनिर्वाचित सरपंच के लिए अपने गांव वासियों और जनता की सेवा करने का मौका भी है।
अपने कार्यकाल की शुरुआत उन्होंने गुरु घर में माथा टेक कर की। इस रैली के अवसर स्थानीय नेता, समुदाय के सदस्य, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे हैं।
इस धन्यवाद रैली में आम जनता भी बड़ी उत्साहित नजर आ रही थी, जिन्होंने नवनिर्वाचित सरपंच इकबाल सिंह को गांव के विकास हेतु चुनकर सरपंच बनाया। वहीं अगर नवनिर्वाचित सरपंच इकबाल सिंह ने कहा कि वह गांव के विकास के लिए हमेशा अग्रणीय भूमिका में नजर आएंगे।