फरीदाबादः हरियाणा से एक मोबाईल फटने की घटना सामने आई है। यहां गांव जा रही लड़की की जेब में रखा मोबाइल फट गया। घायल लड़की को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। मोबाइल ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि बैटरी गर्म होने से ब्लास्ट हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मामला बल्लभगढ़ बस अड्डा चौक के समीप पेश आया है। गर्मियों की छुट्टियां पड़ने पर लड़की अपने दादा-दादी के पास अपने गांव जा रही थी, तभी जब वह बल्लभगढ़ बस अड्डा चौक के पास पहुंची तो युवती के मुताबिक उसकी पेंट में रखे मोबाइल फोन में अचानक आग लग गई और उसके मोबाइल फोन की बैटरी फट गई। जिससे युवती का दाया पैर बुरी तरह झुलस गया।
बता दें कि मोबाइल की बेटरी में ब्लास्ट के मामले लगातार आ रहे हैं। ज्यादा फोन के इस्तेमाल से बैटरी गर्म होने से भी ब्लास्ट के मामले सामने आ रहे हैं।