*शराब के ठेके खोलने को नहीं कहा जाता विकास*
ऊना/ सुशील पंडित :कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो के पूर्व सरकार के समय हुए कार्यों पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए बीडीसी अध्यक्ष देवराज शर्मा, उपाध्यक्ष जमीत सिंह, बीडीसी सदस्य राजकुमार व भाजपा समर्थित प्रधानों ने कहा है कि देवेंद्र भुट्टो को विकास देखने का चश्मा बदलने की जरूरत है।पिछले कल विधायक द्वारा कहा गया था कि पूर्व सरकार द्वारा कुटलैहड़ में कोई विकास नहीं करवाया गया है, इसी बयान का जवाब देते भाजपा समर्थित बीडीसी सदस्यों व प्रधानों ने संयुक्त बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि केवल शराब के ठेकों को खोलने को विकास नहीं कहा जाता। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर के समय में कुटलैहड़ के हर गांव को सड़क सुविधा, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाई गई हैं।
कांग्रेस ने केवल झूठ बोलकर और जनता को भ्रमित करके सत्ता हथियाने का काम किया है लेकिन छह महीने का समय बीत जाने के बाद भी विधायक एक नया पैसा कुटलैहड़ के लिए नहीं ला पाए हैं। इस समय के अंदर केवल शराब के ठेके खुले हैं और हर प्रकार का माफ़िया कुटलैहड़ में सक्रिय हुआ है।उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक बीडीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं और अपने इतने सालों के कार्यकाल में वे कुटलैहड़ के लिए कुछ नहीं कर पाए। कुटलैहड़ में हुए विकास का पूरा श्रेय भाजपा और वीरेन्द्र कंवर को जाता है। वर्तमान विधायक को बे सिर पैर के बयानों को छोड़कर अपने किये वादों को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए।जिस माफिया को कुटलैहड़ में संरक्षण मिल रहा है वही माफिया कांग्रेस को सत्ता से बाहर निकाल फेंकेगा। विधायक बेतुकी बयानबाजी के स्थान पर कुटलैहड़ के हित में काम करने की सोचें और जनता की भावनाओं से खेलना बन्द करें।
