छत्तीसगढ़: पोल्ट्री फार्म चलाने वाले युवक की हत्या कर नहर में फेंकने का मामला सामने आाय है। युवक 30 नवंबर से लापता चल रहा था। रविवार को उसकी लाश तालाब में मिली है। युवक का नाम धीरज साहू (25) है। जो कि घोरामार गांव का रहने वाला था। 30 नवंबर की रात घर से खाना खाने के बाद वह पोल्ट्री फार्म के लिए निकला था। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तलाश शुरू की। इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तालाब पहुंची। युवक के चेहरे और पीठ में धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। वहीं उसकी पसलियां भी टूट गई थी। पुलिस ने प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस की जांच में पता चला कि युवक का लास्ट लोकेशन फार्म के पास था। इसी आधार पर पुलिस उसकी तलाश करती रही। वहीं, परिजन भी उसके करीबी और परिचितों से जानकारी जुटाते रहे। इस बीच रविवार को गांव में लोगों ने तालाब में युवक का शव देखा।