मोगाः शहर के रिहायशी इलाके में उस समय हंगामा मच गया, जब घर में काम करने वाली एक प्रवासी महिला पर 15,000 रुपए चोरी करने का आरोप लगा। चोरी का यह मामला भीम नगर कैंप निवासी रवि कुमार के घर का है, जहां उक्त महिला घरेलू कामकाज के लिए आती थी।
जानकारी देते रवि ने बताया कि महिला ने कपड़े धोने के बहाने उनकी पैंट की जेब से 15,000 रुपए निकाल लिए। जब घरवालों को इस रकम की कमी का पता चला और उन्होंने महिला से इस संबंध में पूछताछ की, तो उसने किसी भी तरह की चोरी से इनकार करते हुए कहा कि उस पर झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है। इस पर रवि कुमार ने महिला को पुलिस के हवाले करने की बात कही, जिसके बाद महिला और उसका पति रवि कुमार से हाथापाई पर उतर आए। बढ़ते विवाद को देख मोहल्ले के पार्षद काला बजाज ने महिला और उसके पति को अपने दफ्तर में ले जाकर स्थिति को शांत करने की कोशिश की।
रवि कुमार और उनके परिजनों ने आरोप लगाए कि काउंसलर प्रवासी महिला का साथ दे रही है और उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। रवि और उनके दोस्तों ने काउंसलर के दफ्तर के सामने इकट्ठे होकर उनका विरोध जताया। इस दौरान भारी हंगामा हुआ।
वहीं इसको लेकर पार्षद काला बजाज ने कहा कि उनके दफ्तर के सामने हंगामा हो रहा था और कुछ लोग प्रवासी महिला के पति को पीट रहे थे और आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने उनके घर से चोरी की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ उन लोगों को शांत करवाकर अपने दफ्तर में बैठाया ताकि कोई जानि नुक्सान न हो, बाकि सभी लोग उनकी छवि को जानते हैं और वह किसी से गलत नहीं करेंगे। पुलिस को सूचित कर दिया गया है और मुलाजिम आकर अपनी कार्रवाई कर लेंगे।
पुलिस मौके पर पहुंची उक्त महिला व उसके पति को थाने ले गई। थाने में सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने चोरी की बात कबूल कर ली। उसने स्वीकार किया कि उसने रवि कुमार की पैंट से पैसे निकाले थे। इस संबंध में जब एएसआई सतनाम सिंह से बात की गई तो उन्होंने पुष्टि की कि महिला ने चोरी की बात स्वीकार की है। रवि कुमार की शिकायत दर्ज कर ली गई है और उनके बयानों के आधार पर महिला व उसके पति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।