सूरतः गुजरात के सूरत में लगातार बारिश के बीच 6 मंजिला मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। सूरत के सचिन पाली इलाके में 6 मंजिला इमारत गिर गई। जर्जर इमारत थी। बिल्डिंग गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह बिल्डिंग स्लम बोर्ड की बताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
अग्निशमन अधिकारी का कहना है, ‘रातभर तलाशी अभियान जारी रहा। 7 शव बरामद किए गए हैं। इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि इमारत ढहने कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। जो इमारत अचानक ढह गई उसमें कुछ लोग किरायेदार के रूप में रह रहे थे। मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार यह बिल्डिंग 2017-18 में बनी थी और यह 6 साल में ही जर्जर हो गई थी। सूरत महानगर पालिका ने बिल्डिंग के मालिक को खाली करने का आदेश भी दिया था। बिल्डिंग में रहने वाले अधिक परिवार बिल्डिंग खाली करके चले भी गए थे।
