देहरादून: रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार धोलतीर इलाके में यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में जा गिरी। बस गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पांच से छह यात्री बस से नीचे नदी में जा गिरी। बस में कुल 18 यात्रियों की बात कही जा रही है। बचाव और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल से एक यात्री का शव बरामद हुआ है। 18 में से 7 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 11 लापता हैं।
#बड़ाहादसा: नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 1 यात्री की मौत, 11 लापता
NEWS :https://t.co/ylFrAuB20q#BusFallsInRiver #TragicBusAccident #PassengersMissing #RescueInProgress #BreakingAccidentNews pic.twitter.com/87Hbhn8LdQ— Encounter India (@Encounter_India) June 26, 2025
हादसे की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। कहा जा रहा है कि बस में करीब 18 यात्री सवार थे। 11 लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। 18 यात्रियों से भरी बस राजस्थान से आ रही थी। यात्री चारधाम यात्रा पर आए थे। अलकनंदा नदी में तेज बहाव के कारण बस बह गई। इन दिनों उत्तराखंड के कई हिस्से में तेज बारिश हो रही है।
इसकी वजह से नदियां लबालब हैं। बारिश के चलते भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया X पर उन्होंने लिखा है- ‘जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।’