सीवानः जिले में एक युवक द्वारा दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के भाई की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी देते मृतक रवि कुमार (18) पुत्र हृदयानंद प्रसाद के भाई ने बताया कि हमारी चचेरी बहन और गांव के युवक आकाश के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन यह रिश्ता रवि को पसंद नहीं था। वह अपनी चचेरी बहन के अफेयर का लगातार विरोध कर रहा था और इसी को लेकर रवि और आकाश के बीच विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार को रवि सिवान शहर में देवघर जाने के लिए कपड़े की खरीदारी करने गया हुआ था।
जैसे ही वह खरीरदारी करके बाहर निकला तो पहले से घात लगाए बैठे आकाश और उसके दोस्तों ने उसे घेर लिया और फिर धमकी देकर उसको चाकू मार दिया। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा रवि को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल मे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर हंगामा किया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद में हत्या हुई है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।