अंबाला: जिले में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला मुख्यमंत्री नायब सैनी के गृह क्षेत्र नारायणगढ़ से सामने आया है, जहां बहुजन समाज पार्टी के नेता हरबिलास रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अहलूवालिया पार्क के नजदीक हमलावरों ने बसपा नेता समेत 3 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई।

हरविलास के साथी चुन्नू और एक अन्य साथी को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि यह हमला किसने और क्यों किया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। अभी तक मामले में पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। चश्मदीदों के मुताबिक 4 से 5 हमलावर कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने ओवरटेक कर पहले तो बसपा नेता हरबिलास रज्जुमाजरा की कार को रोका और फिर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
चश्मदीदों के मुताबिक बसपा नेता ने हमलावरों से बचने की कोशिश की, हरबिलास रज्जुमाजरा कार से उतर कर भागने लगे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें नीचे गिरा दिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिससे उनकी मौत हो गई। उनके दो साथी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई में दाखिल करवाया गया है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में हरबिलास रज्जुमाजरा ने बसपा-इनेलो के साझा उम्मीदवार के तौर पर नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था। उन्हें 28 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। फिलहाल वो हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव के पद पर तैनात थे।