पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने शिरकत करके टैक्सी यूनियन की सराहना
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा की कुटलैहड़ टैक्सी यूनियन बंगाणा की ओर से भीषण गर्मी में प्यासे राहगीरों के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए बस स्टैंड बंगाणा में ठंडे और मीठे जल की छबील का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने भी पहुंचकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और टैक्सी यूनियन के सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी।
पूर्व विधायक भुट्टो ने कहा कि चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के इस मौसम में आमजन के लिए मीठा और ठंडा जल उपलब्ध करवाना वास्तव में पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक सद्भाव को बढ़ाते हैं और समाज सेवा की दिशा में प्रेरणा देते हैं। उन्होंने टैक्सी यूनियन की इस सेवा भावना की खुले दिल से सराहना की।ज्ञात हो कि कुटलैहड़ टैक्सी यूनियन बंगाणा द्वारा इससे पूर्व 2 जून को वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन भी बड़े धूमधाम से किया गया था, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं और आम नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के आयोजन में भी यूनियन की एकता, अनुशासन और सेवा भावना देखने लायक थी। छबील के आयोजन के दौरान टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने खुद मोर्चा संभालते हुए राहगीरों को ठंडा जल पिलाया और उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष दिलबाग सिंह राणा, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि आगे भी इस प्रकार की जनसेवा गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। कुटलैहड़ टैक्सी यूनियन की यह पहल न केवल समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि क्षेत्र के अन्य संगठनों को भी इसी प्रकार की प्रेरणादायक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करती है।इस मौके पर लक्कू बंगाणा, बिक्की,चुन्नू, हैप्पी, राज कुमार,बहादुर सिंह,रंजीत सिंह आदि चालकों ने कड़ी धूप में अपनी निस्वार्थ भाव से सेवाएं दी।