सुल्तानपुर लोधी – ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री संतघाट सुल्तानपुर लोधी के पास बन रहे मूल मंत्र तीर्थस्थल के गुंबद से अचानक पैर फिसलकर गिरने से युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह(25) पुत्र अजीत सिंह निवासी मोहल्ला काज बाग सुल्तानपुर लोधी के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए शिरोमणि कमेटी सेवानिवृत्त सचिव भाई चानण सिंह दीपेवाला ने बताया कि गुरुद्वारा संतघाट साहिब सुल्तानपुर लोधी के पास पवित्र वेईं किनारे पावन मूल मंत्र तीर्थ स्थल की बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है।
जिसकी कार सेवा श्री गुरु नानक देव जी के सेवक जत्था बर्मिंघम द्वारा किला आनंदगढ़ साहिब के संतों द्वारा करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तीर्थस्थल पर रंग-रोगन की सेवा का ठेका एक ठेकेदार के पास है। जिसने उक्त युवक सुखविंदर सिंह को पेंट करने युवक गुंबद के ऊपर वाले हिस्से पर चढ़ गया और पैर फिसलने के चलते ऊपर से नीचे गिर गया।
गुरुद्वारा संतघाट साहिब में महापुरुषों की चल रही कार सेवा का काम देख रहे भाई चानण सिंह दीपेवाल ने बताया कि युवक सुखविंदर सिंह की नीचे गिरते ही मौत हो गई, जिसका कारण किसे को पता नहीं चल सका। इस संबंध में थाना सुल्तानपुर लोधी को सूचित कर दिया गया है और मृतक के शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया है।