कपूरथला : 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर युवक द्वारा भगा ले जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता सुलतानपुर लोधी के गांव मोठावाल वासी कुलविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी लड़की प्रीती (काल्पनिक नाम) उम्र 16 वर्ष है। गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती है।
उसकी बेटी 4 मई की रात 8 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है। कुलविंदर सिंह के भतीजे रणजीत ने बताया कि उसने कल रात प्रीती को स्कूल के नजदीक बॉबी पुत्र बलदेव सिंह वासी गांव कमालपुर के साथ जाते हुए देखा था।
लड़की का पिता अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ बॉबी पुत्र बलदेव सिंह के घर गया और प्रीती की पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनकी लड़की गुरदासपुर वासी बब्बू नामक युवक के साथ शादी करने के लिए गई है और अनु पुत्री बलविंदर सिंह वासी कमालपुर बब्बू के साथ उसकी फोन से बातचीत करवाती रही है।
बॉबी के पिता बलदेव सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी लड़की को वापस बुला देंगे। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी लड़की नहीं आई । थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने नाबालिग को भगाने में सहयोग करने वाली महिला और बब्बू पर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
