ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं के मद्देनजर हिमाचल पुलिस व पंजाब पुलिस संयुक्त नाकाबंदी आपरेशन चला रही है। हिमाचल पंजाब वार्डर स्तिथ यह अभियान जारी है।
चूंकि पिछले कुछ दिनों से हरोली क्षेत्र में छीना-झपटी और लूट पाट की घटनाओं में इजाफा हुआ है। राहगीरों को दिनदहाड़े तलवार से वार कर लूटपाट करने की घटनाएं प्रकाश में आई हैं, जिस पर हरोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के कुछ यूवकों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। एक मामले में अमृतसर से व एक मामले में नवांशहर पंजाब के यूवकों को हरोली पुलिस ने पकड़ा है।
काबिले गौर है कि जिला ऊना में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पंजाब की तरफ फरार हो जाते हैं। जिन्हें वहुत भाग दौड़ के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा पकड़ा जाता है।
इसी के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश पुलिस ओर पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा संयुक्त नाकाबंदी आपरेशन चलाया गया है जिसमें स्वाभाविक रूपसे पुलिस को सफलता मिलेगी। वैसे भी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावों के मद्देनजर पुलिस द्वारा ऐसी नाकाबंदी बॉर्डर एरियाज में की गई है।
इस संयुक्त नाकाबंदी आपरेशन में हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीएसपी हरोली मोहन रावत अपनी टीम सहित,पंडोगा चौकी प्रभारी गुरधियान शर्मा व पंजाब पुलिस से एसएसपी होशियारपुर सुरिंदर लामा, डीएसपी होशियारपुर सिटी दीप कमल अपने दलबल सहित हिमाचल पंजाब वार्डर पर मौजूद थे।