जालंधर, ENS: शहर के थाना रामामंडी के अंतर्गत आते किशनपुरा मंदिर वाली गली रिहायशी इलाके में बने पटाखों के गोदाम में आग लग गई। जिसके बाद से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि पटाखे के गोदाम में आग लगने से आस-पास धुआं ही धुआं हो गया, जिस कारण राहगीरों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आग लगने के बाद आस पास के लोगों ने घरों से पाने की बालटियां लेकर आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार दुकान में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिसके बाद आग ने दुकान में बने पटाखों के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे काफी नुक्सान हो गया है। यह जानकारी इलाका वासियों ने दी है।