Jalandhar News: क्राइम की घटनाओं को लेकर DGP Gaurav Yadav ने की पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की प्रशंसा, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने जालंधर के रामामंडी थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से बात की और उनसे थाने में चल रहे मामलों के बारे में जानकारी ली। डीजीपी गौरव यादव ने थाने में मौजूद अधिकारियों को कार्रवाई में लापरवाही न बरतने का आदेश दिया। बता दें कि आज सुबह जब डीजीपी गौरव यादव के जालंधर पहुंचने की सूचना मिली तो पूरे जिले के पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए।

कड़ी सुरक्षा के बीच जब डीजीपी गौरव यादव थाने पहुंचे तो वहां जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, जेसीपी संदीप शर्मा, डीसीपी आदित्य, एसीपी निर्मल सिंह मौजूद थे। इस दौरान डीजीपी ने करीब आधा घंटा थाने में बिताया। थाने में डीजीपी ने लोगों से पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बात की। इसके बाद डीजीपी गौरव यादव जालंधर पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और बैठक की।

मीडिया से बात करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा क्राइम पर नकेल कसने को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। डीजीपी ने कहा कि उन्होंने जालंधर में हाईटेक और नवीनीकृत नए नियंत्रण कक्ष का दौरा किया है जो बेहतरीन तकनीक से लैस है जो अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से मदद करेगा। उन्होंने कहा कि अपराध होने से पहले ही उसे रोकने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब हाईटेक कंट्रोल रूम के जरिए घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर की टीम 5 मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सड़क पर होने वाले अपराध और अवैध गतिविधियों को रोकना और पूरे पंजाब में एक सुरक्षित माहौल बनाना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को टेक्नोलॉजी के साथ हाईटेक चीजों से भी लैस किया जाएगा ताकि पुलिसकर्मी भी मजबूत हो सकें और अपराध को रोक सकें।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *