Jalandhar News: 2.31 किलो अफीम सहित ट्रक चालक गिरफ्तार, केस दर्ज

जालंधरः जालंधर के देहात इलाके की सीआईए स्टाफ की टीम ने बड़ी संख्या में अफीम सहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक झारखंड से अफीम लाकर सप्लाई करने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस ने चालक से 2.31 किलो अफीम बरामद हुई है। आरोपी की पहचान गुरदासपुर निवासी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता के रूप में हुई है।

सीआईए स्टाफ के इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने गुप्त सूचना मिली थी कि गुरु तेग बहादुर स्कूल, गांव हजार के पास काफी समय से एक ट्रक खड़ा है, जिसका ड्राइवर आसपास घूम रहा है। ट्रक में कोई शक्की सामान हो सकता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर ट्रक की तालाशी ली तो ट्रक के केबिन के पिछले बॉक्स से अफीम का लिफाफा बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह झारखंड ले 1.30 लाख रुपए प्रति किलो के हिसाब से अफीम खरीद कर लाया है। कुछ अफीम उसने रास्ते में साथी ड्राइवरों के साथ खा ली थी। बची हुई अफीम वह जालंधर के आसपास के इलाके में सप्लाई करने वाला था।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *