Jalandhar News: Ravneet Bittu के विवादित बयान पर Pargat Singh ने किया पलटवार, देखें वीडियो

4 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर कही ये बात

जालंधर, ENS: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की वजह से भारत-कनाडा रिश्तों में खटास आ गई। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया कि निज्जर की हत्या में भारतीय अधिकारियों का हाथ था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को खारिज करते हुए 19 अक्टूबर को कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा को वापस बुला लिया। कनाडा ने वर्मा समेत छह भारतीय राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा, जिस पर भारत ने भी छह कनाडाई राजनयिकों को देश से निकाल दिया था। वहीं कनाडा के साथ भारत के बिगड़ रहे संबंध के मामले में केंद्रिय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने हाल ही में विवादित बयान दिया था कि ट्रूडो और आंतकी खालिस्तानी एक सिक्के के दो पहलू है।

वहीं बिट्टू द्वारा दिए गए बयानों को लेकर कैंट से कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा कि वह उनकी बातों को ज्यादा गंभीर नहीं लेते। उन्होंने कहा कि उनकी बातें अक्सर बैलेंस नहीं होती है। परगट सिंह ने विदेशी पॉलिसी को लेकर कहा कि जब इस पॉलिसी की बात आती है गर्वमेंट ऑफ इंडिया डील करती है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के साथ संबंध ठीक रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों का किसी भी तरह का नुकसा ना हो। परगट सिंह ने कहा कि जो जो कनाडा के साथ पीछे बाते हुई है, उसमे क्या सच्चाई है, उसके बारे में कनाडा सरकार बता सकती है या फिर भारत सरकार बता सकती है।

बिट्टू द्वारा पाकिस्तानी और खालिस्तानी वाले बयान को लेकर परगट सिंह ने कहा कि बिट्टू कई बार ऐसे बयान दे देते है जिसका बहुत बड़ा नुकसान किसी भी समुदाय को हो जाता है। उन्होंने किसानों को लेकर कहा कि आज भी उनकी मंडियों में बैठे किसानों से बात हुई है। परगट सिंह ने कहा कि सरकार कह रही है कि लिफ्टिंग हो रही है, लेकिन अभी तक लिफ्टिंग नहीं हुई है। परगट सिंह ने कहा कि केंद्र और पंजाब सरकार झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि किसान का पैसा दुकानदार के पास आएगा, जिसके बाद यह चेन घूमनी शुरू होगी। उन्होंने किसानों को लेकर लेकर कहा कि दोनों सरकारों के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं चार सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर परगट सिंह ने कहा कि वह उतराखंड से आए है, इसलिए ज्यादा उन्हें पता नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनावों को लेकर कांग्रेस की टीमें लगी हुई है। वहीं अकाली दल को लेकर परगट सिंह ने कहा कि उनका कमजोर होना पार्टी के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि अकाली दल दो ग्रुपों में बंट गया है, और एक-दूसरे के कपड़े उतारने पर लगा हुआ है। परगट सिंह ने कहा कि हमारी इस्टीच्यूशन तगड़ी रहनी चाहिए। जिसमें कुछ लोग ऐसे आगे आए और इसका बीच का रास्ता निकाले।

परगट सिंह ने कहा कि नहीं तो सिखजम, पंजाब का और पंजाबियत का नुकसान होने के ज्यादा चांस बनते दिखाई दे रहे है। परगट सिंह ने आरोप लगाते कहा कि अकाली दल को कमजोर करने की साजिश भाजपा कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सुखबीर बादल ने जत्थेदार साहिब को चीफ मनिस्टर की कोठी में बुलाकर समझौता करवाया। उन्होंने कहा कि अगर कभी भी ऐसा होता तो उसका नुकसान इस्टीच्यूशन का होता है।

Pargat Singh ने किया पलटवार, देखें वीडियो

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *