Jalandhar News: BSF में दीवाली मेले पर पहुंचे IG अतुल फुलजले, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: दीवाली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए बीएसएफ जवानों के लिए बीएसएफ में दीवाली मेले का आयोजन किया गया। जहां मैदान में मिलेट्स के प्रोडक्ट के स्टॉल लगाए गए। इस दौरान मामले की जानकारी देते हुए बीएसएफ आईजी अतुल फुलजले ने बताया कि गर्वमेंट ऑफ इंडिया की ओर से मिलेट्स के प्रोडक्ट की प्रमोशन सभी बीएसएफ सेंटर में की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ आहार खाने के लिए हम 30 प्रतिशत मिलेट्स का इस्तेमाल करते है। जिसमें ज्वार, बाजरा, राखी, राईस सहित अन्य प्रोडक्ट शामिल है।

उन्होंने कहा कि जो लोग मिलेट्स उगाते है या बेचते है उनके लिए एक प्लैटफार्म दिया जाता है ताकि हमें और अन्य लोगों को आसान तरीके से मिलेट्स मिले और वह इस हैल्दी फूड को खा सकें। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले साल भी मिलेट्स मेले का आयोजन किया था, जहां 10 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। वहीं आज भी इस मेले में मिलेट्स के 8 से अधिक स्टॉल गए है। उन्होंने कहा कि स्टॉल लगाने के लिए राजस्थान, हरियाणा और पंजाब से लोग आए है। अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को मिलेट्स खरीदने के लिए हम ऑर्डर देते है।

मेले के दौरान बीएसएफ के मैदान में लाइव म्यूजिक का इंतजाम किया गया। मेले के मौके पर पहुंचे आईजी ने कहा कि आने वाला समय काफी धुंध वाला है, जिसके चलते उनके जवान 24 घंटे सीमा पर निगरानी रख रहे हैं और उन्होंने सीमा पर कई नए उपकरण भी लगाए हैं ताकि बॉर्डर की सुरक्षा को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार वह भी बॉर्डर का दौरा करने के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बॉर्डर एरिया में सर्दी में धुंध होने के कारण काफी परेशानी का उनके जवानों को सामना करना पड़ता है, जिसके बॉर्डर पर स्मग्लर फायदा उठाने की कोशिश करते है।

अधिकारी ने बताया कि इसके लिए पंजाब सरकार से बॉर्डर पर आने वाली परेशानियों का सामना करने लिस्ट भेज दी गई है। इसके लिए उन्होंने स्मगलरों को काबू करने के लिए पूरी तरह से जवान तैनात किए है। उन्होंने कहा कि सर्दी में धुंध के दौरान बॉर्डर के जरिए आने वाले ड्रोन के लिए खास मुहिम चलाई जा रही है। वहीं अंत में उन्होंने दीवाली के पर्व को लेकर सभी देश वासियों को बधाई दी।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *