जालंधरः ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट फॉर टेक्निकल एजुकेशन की ओर से 3 हज़ार कॉलेजों को तकनीकी कोर्स करने की मंजूरी नहीं मिली है। बता दें की बीबीएस, बीसीए और बीएमएस कोर्स को संचालित करने के लिए करीब 5814 संस्थानों ने आवेदन किया था जिनमें से 3000 कॉलजों को कोर्स संचालित करने की अनुमति नहीं मिली। कोर्सों को संचालित करने के लिए दिए गए आवेदन के साथ ही संस्थानों को अपनी इनटेक के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी देनी होती है। सभी मापदंड पूरा होने के बाद ही काउंसिल संबंधित कोर्स संचालित करने की अनुमति दी जाती है।
एआईसीटीई का कहना है कि संस्थानों की सहूलियत के लिए पहले साल में इनटेक लिमिट पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। बशर्ते वे बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर छात्रों को उपलब्ध करवा दें। वहीं नॉन टेक्निकल संस्थानों में चलने वाले तकनीकी कोर्सेज को भी अब एआईसीटीई मान्यता प्रदान कर रहा है। लेकिन अब यह मामला मापदंड़ों के कारण फंस गया है जिसके कारण कई कॉलेज कुछ तकनीकी कोर्स नहीं चला सकते।