जालंधर, ENS: पंजाब में लगातार बारिश का कहर जारी है। बीते दिन डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने सतलुज नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उन्होंने बताया कि रोपड़ हैंड वर्क से पानी छोड़े जाने के बाद नदी किनारे इलाकों में खतरा हो सकता है। इसके बाद पुलिस द्वारा भी फिल्लौर में नदी किनारे रहने वाले लोगों को खाली करवाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर फिल्लौर लुधियाना के पास अल्लूवाल का बांध टूट गया है। जिससे पानी का खतरा ओर बढ़ना शुरू हो गया है।
दूसरी ओर थाना प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि सतलुज नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण बांध के अंदर रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मदद करने वाले लोगों के साथ भी बातचीत चल रही है। जिन लोगों को राशन की जरूरत है उनको वह भी मुहैया करवाया जा रहा है।