जालंधर,ENS – जिले में धीयां के त्यौहार मनाया जा रहा था। इसी दौरान महोत्सव में उस समय हंगामा हो गया जब एक किसान बूटा सिंह ने अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर धीयां के त्यौहार को रोकने की कोशिश की। जब किसान ने ट्रॉली साइड नहीं की तो महिलाओं ने धीयां वाले चौक पर धरना देकर सड़क जाम कर दी और नारेबाजी की।
स्थिति बिगड़ती देख थाना प्रमुख बिलगा यादविंदर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को वहां से हटवाया। इसके बाद देर शाम धीयां दोबारा शुरू हुई। इस मौके पर पुलिस प्रमुख ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि यहां की पंचायत और बूटा सिंह के बीच विवाद है और दोनों पक्षों ने स्टे लिया हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है ताकि बातचीत की जा सके।
इस अवसर पर पंजाबी विरसा (महिला) की प्रधान सतवीर कौर ने कहा कि हम यहां लगभग 30 वर्षों से यह धीयां का त्यौहार मना रहे हैं और बूटा सिंह द्वारा मालिक होने का दावा किया जा रहा है। प्रधान ने कहा कि धीयां वाली जगह का दो बार केस जीत चुके हैं और बार-बार बूटा सिंह हमें परेशान कर रहा है और गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है।