जालंधर। महानगर में आए दिन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। महानगर में आए दिन चोरी और लूट की वारदातें जहां थमने का नाम नहीं ले रहीं। इसी बीच देर रात लम्मा पिंड चौक में एक चोर ने बाइक चुराने की कोशिश की। चोर ने बाइक को चाबी लगा उसे खोलने की कोशिश की लेकिन वहीं घर के मालिक ने सी.सी.टी.वी. फुटेज लाइव देख रहे थे, जिन्होंने चोर को देख कर उसे मौके से दबोच लिया और उसकी जम कर छित्तर परेड किया।
जिसके बाद उसे पुलिस हवाले कर दिया। बाइक मालिक अकाशदीप सिंह ने बताया कि वह नकोदर से लम्मा पिंड एरिया में रहते अपने रिश्तेदारों के यहां आया हुआ था। इसी दौरान वारदात को अंजाम देते हुए युवक को देखा तो वह तुरंत घर के अंदर से बाहर आया। और उसे मोटरसाइकिल चोर को दबोच लिया।